अधिशासी अभियंता को 12 व 13 को विद्युत कटौती न करने के दिये निर्देश
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में निर्वाचन के लिए लगाए गए विभिन्न प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि बूथ लेवल पर बुलावा टोली बनाई गई है। हर बूथ पर एक ई- रिक्शा बुलावा टोली को दिया जाएगा। जनजागरूकता के लिये एक एप विकसित किया गया है जो कि फर्रुखाबाद डाट निक डाट इन से डाउनलोड किया जा सकता है। जिसमें बीएलओ के नंबर व बूथ संख्या भी उपलब्ध है। सभी स्पेशल पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों का गठन हो गया है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बूथों पर ओआरएस का घोल व मेडिकल किट उपलब्ध रहे। सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में कुर्सियों की व्यवस्था हो। महिलाओं व दिव्यांग वोटर्स की लाइनें अलग से बनाई जाएं। सभी बूथों पर पंखों की व्यवस्था की जाये। सभी मतदाता पर्चियों का वितरण 05 मई तक हो जाये व उसकी क्रॉस चेकिंग भी की जाये। अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि 12 व 13 मई को जिले में कोई भी बिजली कटौती न की जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी व संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।