फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। थाना कादरीगेट पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2024 धारा- 364, 394, 332, 353, 504, 506 भादवि व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित विपिन दीक्षित पुत्र राम विलास दीक्षित निवासी अम्बेडकर नगर थाना कादरीगेट, अमित कुमार शुक्ला पुत्र रामदत्त शुक्ला निवासी श्यानगर थाना कादरीगेट, जितेन्द्र अग्निहोत्री पुत्र विजय अग्निहोत्री निवासी ग्राम कछेलिया थाना पाली जनपद हरदोई को बुधवार को मसेनी चौराहा कैन्ट रोड थाना कादरीगेट से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि वह प्राइवेट बस नंबर यू.पी.८२टी०५१५ का संचालन करते है। २८ अप्रैल को बस स्टैण्ड के सामने से बस में सवारियां भर रहे थे, तभी मौके पर बस स्टैण्ड प्रभारी जितेन्द्र सिंह द्वारा सवारियां भरने का विरोध किया गया और वीडियो बनाने लगे, तो हम लोगों ने गुस्से में गाली-गलौज कर जातिसूचक गालियां दीं तथा पकडक़र अपने साथ बस में डाल ले आये और मारपीट की। अभियुक्त अमित कुमार शुक्ला पर थाना राजेपुर में एक मुकदमा पंजीकृत हैं। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में प्र0नि0 अवध नारायण पाण्डेय, का0 गौरव कुमार, का0 अनुज कुमार, का0 संजय कुमार के नाम शामिल हैं।