न्यायालय में मामला विचाराधीन, पुलिस ने रुकवाया निर्माण कार्य
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। दबंगों ने दुकान का ताला तोडक़र उस पर कब्जा कर लिया। पीडि़त ने घटना की तहरीर पुलिस को देकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र नगर के मोहल्ला कूंचा गंगा दरवाजा निवासी अजय कुमार पुत्र राजाराम ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरी पैतृक सम्पत्ति मोहल्ला कूंचा गंगा दरवाजा में ३ डि0 है। जिसमें २ डि0 में मेरा मकान बना हुआ है। जिसमें मैं बच्चों के साथ रह रहा हूँ। जबकि एक डि0 में चारों तरफ से बाउंड्रीवाल और दुकान बनी हुई है। जिसमें अजय कुमार अपनी दुकान में सिलाई का कार्य करते चले आ रहे हैं। वर्ष २०१६ में मोहल्ले के ही दबंग खुशीराम व उसके चारों पुत्र सन्तोष, कल्लू, भल्लू, लालू ने एक राय होकर अपनी गुडई के बल पर मेरी दुकान का ताला तोडक़र दुकान में कब्जा कर लिया था। मैं उस समय किसी कार्य से बाहर गया हुआ था। घरवालों ने जब मुझे सूचना दी तब मैं वापस आया और खुशीराम से दुकान पर कब्जा करने का विरोध किया, लेकिन खुशीराम व उसके पुत्रों ने नहीं सुनी। तब अजय कुमार ने न्यायालय सिविल जज जू0डि0 कायमगंज के न्यायालय में उक्त दबंगों के खिलाफ दुकान से कब्जा छुड़ाये जाने का एक वाद दायर किया। जो न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त वाद विचाराधीन होने के वाबजूद भी उक्त दबंग खुशीराम ने अपनी पत्नी रेशमा देवी के नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत पीडि़त की जमीन को दिखाकर डून्डा कार्यालय से सम्पर्क करके कर्मचारियों से सांठगांठ करके फर्जी कालोनी पास करवा ली। उपरोक्त पैसे से उक्त दबंग निर्माण कार्य करवाने लगे। जिस पर पीडि़त ने शिकायत कर उक्त निर्माण कार्य रुकवा दिया। बुधवार को खुशीराम ने पुन: निर्माण कार्य शुरु कराया। जिस पर पीडि़त कस्बा चौकी पहुंचा और पुलिस को सारी बात बतायी। शिकायती पत्र के आधार पर कस्बा चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर निर्माण कार्य रुकवा दिया।
दूसरे की जगह कब्जा कर पास करवा ली पीएम आवास कालोनी
