चुनाव समाप्त, बीडीओ ने सचिवों पर कसा शिकंजा

बोले अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करायें
नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव समापन के बाद विकास खंड अधिकारी ने अधीनस्थों की बैठक लेकर ग्राम पंचायत ेके अधूरे पड़े कार्यों के जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार विकास खंड कार्यालय पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने बुधवार को सभी कर्मचारियों के साथ संवाद समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा कार्यों की प्रगति के बारे में ग्राम सचिवों को चेताया। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा में चल रहे विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की प्रगति लाई जाए। जिसमें आरसी सेंटर, सामुदायिक शौचालय, राशन की दुकान तथा ग्राम पंचायत में हो रहे अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। समीक्षा के दौरान उन्होंने ग्राम सचिवों को चेताया कि वह अपने-अपने ग्राम पंचायत में लगकर विकास कार्य में तेजी लाये तथा शासनादेश के अनुसार विकास कार्यों को पूर्ण कराकर कार्यालय को अवगत कराये। इस मौके पर विकास खंड अधिकारी सुनील श्रीवास्तव, वीडियो पंचायत कृष्णपाल सिंह, एडीओ आईएसबी सुखदेव सिंह, ग्राम सचिव प्रमोद शुक्ला, अनुपम बाजपेई, बृजनंदन लाल, अरविंद कुमार, मानेंद्र प्रताप, सुनील कुमार, बृजेश यादव, जुबेर अहमद, मोतीलाल यादव, कुलदीप राजपूत तथा तकनीकी सहायक सुशील कौशल, विनय प्रताप, मनोज कुमार, राघवेंद्र सिंह आदि समस्त कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *