गेहूं खरीद में शिथिलता बरतने पर पी.सी.एफ. के जिला प्रबंधक से स्पष्टीकरण तलब

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में रवी विपणन वर्ष 2024-25 के अंतर्गत गेहूँ खरीद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
डिप्टी आरएमओ ने बताया कि जिले में गेहूँ की खरीद का लक्ष्य 36000 मीट्रिक टन है। जिसके सापेक्ष 5279.11 मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद हो गई है, जो लक्ष्य के 14.66 प्रतिशत है। जिलाधिकारी द्वारा जिले के एवरेज से कम खरीद वाले केंद्र प्रभारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा डिप्टी आरएमओ को खरीद की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश दिए गये। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी केंद्र प्रभारी किसानों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर खरीद करें। गेहूँ खरीद में शिथिलता बरतने पर पी0सी0एफ0 के जिला प्रबंधक का स्पष्टीकरण तलब किया गया। बैठक में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुभाष चंद्र प्रजापति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *