उडऩदस्ता टीम को चेकिंग के दौरान गाड़ी में मिले 2 लाख 23 हजार 700 रुपये

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव के दौरान जगह-जगह पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान कहीं शराब, तो कहीं रुपये मिल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार शनिवार को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र में नेकपुर चौरासी पूजा बैटरी के पास उडऩदस्ता टीम के मजिस्ट्रेट अविनाश, दरोगा सुबोध कुमार फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। फर्रुखाबाद की तरफ से आ रही फोर्ड कार संख्या यूपी 32डीओ4797 को पुलिसकर्मियों ने रुकवाया। चेकिंग के दौरान उससे २ लाख २३ हजार रुपये बरामद हुए। सूचना पर कर्नलगंज चौकी प्रभारी नर सिंह भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे। पूछताछ में बताया गया कि अंजनी पीडब्लूडी विभाग में एकाउंटेंट के पद पर कुशीनगर में तैनात है। उनके साथी जितेंद्र पीडब्ल्यूडी एकाउंटेंट के पद पर सुल्तानपुर में तैनात हैं। पुलिस गाड़ी सहित दोनों लोगों को कर्नलगंज चौकी में ले गई। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *