फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। औषधि निरीक्षक ने मेडिकल स्टोर पर छापेमारी कर दो नकली औषधियां बरामद कीं। इसके साथ ही तीन संदिग्ध औषधियों के नमूने भरे गये। साथ ही मेडिकल स्टोर स्वामी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी वी0के0 सिंह के निर्देशानुसार जिला औषधि निरीक्षक रजत कुमार पांडेय द्वारा नकली एवं निम्नमानक औषधि की बिक्री पर नियंत्रण रखने के मद्देनजर फैज़बाग स्थिर प्रदीप मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। निरीक्षण के दौरान फर्म से दो नकली औषधियां बरामद हुई। इसके संबंध में असम गवर्नमेंट के औषधि निरीक्षक द्वारा संबंधित निर्माता फर्म प्रगति रेमेडीज की लाइसेंस कंपनी ना होने की सूचना पहले से ही प्राप्त थी। बरामद हुईं औषधियो में से नियमानुसार तीन संदिग्ध औषधि के नमूने भरे गए। जिसे जांच एवं विश्लेषण हेतु राजकीय प्रयोगशाला उत्तर प्रदेश लखनऊ भेजा गया। साथ ही फर्म संचालक को चेतावनी दी गई कि किसी प्रकार की बिना बिल की दवाइयां का क्रय विक्रय नहीं करेगा। साथ ही 90 प्रतिशत बचत का बोर्ड उतरवाया गया और निर्देश दिये गये कि इस प्रकार के बोर्ड नहीं लगेंगे। नमूने के परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत न्यायालय में परिवाद दाखिल किया जाएगा। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
औषधि निरीक्षक ने पकड़ीं दो नकली औषधियां, तीन के भरे नमूने
