फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह की माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। वहीं प्रशासन का कहना है कि वह शासन की मंशा के अनुरुप कार्य कर रहा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह ने पीएसी के साथ फतेहगढ़ कोतवाली के लोको रोड पहुंचकर बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव संजीव पारिया के दो कॉलेज जिनमें पहले की कीमत करीब 5 करोड़ तथा दूसरे कॉलेज की कीमत करीब 3 करोड़ 95 लाख रुपये है को कुर्क कर ली। इसके अलावा उनके व उनके परिवार के 13 वाहनों को भी सीज किया है। कुल मिलकर 36 करोड़ 55 लाख रुपये की सम्पत्ति कुर्क की गयी है। तहसीलदार श्रद्धा पाण्डेय ने बताया कि कॉलेजों को कुर्क कर जिला विद्यालय निरीक्षक के सुपुर्द कर दिये गये हैं। बताते चलें कि उक्त कुर्की की कार्यवाही गैंगेस्टर के मामले में हुई है। बीते दिन पुलिस ने संजीव पारिया, अनुपम दुबे तथा शिवप्रताप सिहं चीनू पर गैंगेस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था।
संजीव पारिया की 36 करोड़ 55 लाख की सम्पत्ति कुर्क
