खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने कई दुकानों पर मारे छापे, भरे सैंपल

नवाबगंज, समृद्धि न्यूज। होली के पर्व को देखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने नगर में कई दुकानों पर छापा मारकर सैंपल एकत्र किये। छापे की भनक लगते ही मिलावटखोर अपनी-अपनी दुकानें बंद कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार कस्बा नवाबगंज में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने छापेमारी की। छापेमारी के दौरान कस्बे के दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। टीम ने बबना रोड निवासी रविंद्र कुमार की दुकान से लेसी पोला का सैंपल लिया। वहीं दिनेश कुमार की दुकान से बेसन का सैंपल लिया। अजय कुमार की दुकान से मल्टी सोर्स मिल के सैंपल लिए। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की छापेमारी से कस्बे की अधिकांश दुकानें बंद हो गयीं। वहीं बबना रोड पर छेना की बिक्री हो रही थी। यह देख खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम वहां भी रुक गई और बाहर लगे टेबिल पर छेने देखकर गोदाम की जानकारी की, तो खाद्य सुरक्षा टीम अंदर गोदाम में पहुंची। वहां देखा कि काफी संख्या में वहां छेना भरा हुआ था। जिस पर दुकानदार से जानकारी की गई, तो उसने पहले अपना नाम विपिन कुमार बताया। कई बार पूछताछ करने पर दुकानदार अपना नाम सही से नहीं बता रहा था। दोबारा मैं उसने विपिन कुमार पुत्र कल्याण सिंह के नाम का आधार कार्ड दिया। वहीं आजाद उर्फ लंबू भी अपना नाम उसने बताया, लेकिन जानकारी करने पर पता चला की यह दुकान के कारीगर हैं। दुकान किसी और की है, लेकिन खाद्य सुरक्षा अधिकारी 6 डिब्बों में छेना का नमूना लेकर चले गए। खाद्य सुरक्षा टीम में विमल कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरुण कुमार मिश्रा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आशीष वर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, डॉक्टर शैलेंद्र रावत मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *