आरटीओ प्रशासन ॠतु सिंह ने बाराबंकी में की बकाया और राजस्व की समीक्षा
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। वर्तमान में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अन्तर्गत व्यवसायिक वाहन स्वामियों को बकाया कर में देय शास्ति के सापेक्ष सौ प्रतिशत छूट अनुमन्य की गयी है।योजना का लाभ अधिकाधिक वाहन स्वामियों को दिलाने के उद्देश्य से शनिवार को उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय बाराबंकी के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया।यह बैठक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में आरटीओ (प्रशासन) सिंह द्वारा उपस्थित लोगों को एकमुश्त समाधान योजना के सम्बन्ध में सर्वप्रथम विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई गई।इस दौरान उपस्थित बस, ट्रक व अन्य वाहनों के यूनियन के पदाधिकारियों को अपने स्तर से सभी वाहन स्वामियों को सूचित किये जाने तथा कर जमा करने हेतु प्रोत्साहित किये जाने के सम्बन्ध में अपील की गयी। योजना के सम्बन्ध में सभी से अपने सोशल मीडिया अकाउण्ट तथा व्हाट्सअप स्टेट्स के माध्यम से लोगों को योजना के बारे में सूचित किए जाने का सुझाव भी दिया गया। साथ ही साथ ऐसे वाहन स्वामी जिनकी मृत्यु हो गयी है,के विधिक उत्तराधिकारियों तथा ऐसे वाहन जो फाईनेन्सर के द्वारा खींच लिये गये है,के सम्बन्ध में सम्बन्धित फाईनेन्सर एवं वाहन स्वामियों को भी योजना के लाभों के विषय में अवगत कराने तथा प्रोत्साहित किये जाने की अपील की गई।बैठक में शीत ऋतु में पड़ने वाले कोहरे के दृष्टिगत वाहनों में रिफलेक्टर व फॉगलाइट लगाये जाने तथा वाहन की बॉडी से बाहर माल लादकर परिवहन न किये जाने के सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही के निर्देश के साथ साथ उपस्थित पदाधिकारियों को जागरूकता कैम्प चलाये जाने के विषय पर भी सुझाव दिया गया।उपरोक्त के अतिरिक्त राजस्व/प्रवर्तन सम्बन्धी समीक्षा करते हुए आवश्यक कार्यवाही हेतु कार्यालय कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया।उपस्थित वाहन स्वामियों को ओवरलोड संचालित वाहनों के विरूद्ध धारा-86 के अन्तर्गत परमिट निलम्बन/निरस्तीरण के विषय में अवगत कराते हुए ओवरलोड वाहनों का संचालन न किये जाने के सम्बन्ध में अपील की गयी तथा आम जनमानस के कार्यों को तत्पर्तापूर्वक किये जाने के सम्बन्ध में कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।बैठक में अंकिता शुक्ला सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) बाराबंकी, कार्यालय के कर्मचारी,ट्रक ओनर्स एसोशियन के अध्यक्ष अंगद वर्मा तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।