संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में हुई बैठक

बीडीओ रहे नदारद, केवल कुछ प्रधान की पहुंचे
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। विकास खंड परिसर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से पहुंचे सुधाकर माथुर ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संबंध में बताया कि गांव में खुली नालियां रहती हैं जिनकी साफ -सफाई नियमित रूप से करवाई जाए, ताकि वहां गंदगी ना फैले और ना मच्छर पैदा हों। जिसका सभी प्रधानगण ध्यान रखें तथा सडक़ के किनारे झाडिय़ों आदि की नियमित साफ -सफाई करवाना, नगर या गांव में जल भराव को ना होने देना, यदि किसी भी इंसान को बुखार या उससे संबंधित लक्षण दिखते हैं तो तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परीक्षण करवाना आदि संबंधित विस्तृत चर्चा की गई। वहीं कुछ प्रधानों ने बताया कि हमारे गांव में पानी टंकी को लगाया जाना था जो कि आज तक काम ही चल रहा है। जिसके चलते गांव की गलियों की हालत इतनी बुरी कर रखी है कि जिधर से भी निकलो हर तरफ गली खोदकर डाल दी गई है। जिसके लिए जरा सी भी बरसात होने पर जल भराव होता है तथा मच्छर पनपते रहते हैं। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तरफ से पहुंची डॉ0 हिरदेश ने बताया कि सभी प्रधानों को एंटी लार्वा का छिडक़ाव अपने गांव में करवाना चाहिए। वहीं सादिया बेगम बीएमसी यूनिसेफ की तरफ से बताया गया की सभी लोग शौचालय का प्रयोग करें। खुले में शौच ना करें ताकि बीमारियों से बचा जा सके तथा आसपास कूड़ा एकत्रित न होने दें। बैठक में केवल 15 प्रधान ही पहुंचे। खंड विकास अधिकारी भी बैठक में नजर नहीं आए। बताया गया कि वह जिला स्तरीय मीटिंग में गये हैं। इस मौके पर प्रधान तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र्र की तरफ से पहुंची टीम में डॉक्टर सुधाकर माथुर, हृदयेश कुमारी, सादिया बेगम सहित कुछ प्रधान मौके पर मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *