कायमगंज, समृद्धि न्यूज। मंगलवार की देर शाम कई वर्षों से चली आ रही परम्परा के अनुसार शीतल सांझी मंडल की तरफ से पांच झांकियों का प्रदर्शन आज के मुख्य अतिथि बालाजी के दीवाने परिवार के पियूष अग्रवाल एवं अमित अग्रवाल और सभी कमेटी के सदस्य ने आरती करके प्रारंभ की।
झाकियों में श्री हनुमान बाबा की, बारह अवतार की, अंजनी माता एवं पवन देव की मनमोहक झाकियां निकाली गईं। झाकियां नगर की बजरिया से प्रारम्भ होकर श्यामा गेट, लोहाई बाजार, मैन चौराहा होती हुई गंगा दरवाजा में सम्पन हुईं। उक्त आयोजन में मुकेश दुबे, सुमित वर्मा, मोनू, रावण दहन कमेटी के अंकुर भारद्वाज, विशाल गुप्ता, सागर गुप्ता, अनिकेत भारद्वाज, उज्जवल गुप्ता एवं शीतल साझी मंडल की कमेटी मुख्य रूप से उपस्थित रही।
शीतल सांझी मंडल की ओर से निकाली गयां झांकियां
