दीपोत्सव की तैयारियों के दृष्टिगत अधिक से अधिक मात्रा में दीप निर्मित किये जाने के दिये निर्देश
समृद्धि न्यूज़ अयोध्या। सोमवार को नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार के साथ बैसिंह स्थित कान्हा गौशाला में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया।नगर आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम मियांबाकी वार्ड का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मियांबाकी वार्ड को बगल स्थित बच्चा वार्ड में समाहित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे गौवंशों के गोबर से निर्मित किये जा रहे उत्पादों को प्रदर्शित किया जा सके।निरीक्षण के दौरान गौशाला के सभी वार्डों में उचित साफ सफाई व्यवस्था एवं गौवंशों को ससमय रूप से चूनी, चोकर एवं हरा चारा उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए। नंदीशाला के सामने भूसे के गोदाम के बगल नाली को तालाब से कनेक्ट किए जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे नंदिशाला मार्ग का पानी नाली के माध्यम से तालाब में निकासी हो सके और जिससे परिसर में अनावश्यक जल भराव न हो।इसके अतिरिक्त बैसिंह गौशाला में गौवशों हेतु पेयजल की व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।गौशाला के सभी गौवंशो के परिसर में नियमित रूप से जल की उपलब्ध रखने के निर्देश दिये गये।गौवशों के परिसर में रिक्त स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में वृक्षारोपण के निर्देश दिये गये। गौवंशों की सुरक्षा,स्वास्थ्य परीक्षण एवं समय से भूसा, चूनी,चोकर एवं हरा चारा उपलब्ध कराये जाने एवं अन्य सभी व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया।नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नगर निगम गौवशों के संरक्षण हेतु पूर्णरूपेण संवेदनशील है।वर्षा ऋतु में गौवंशों को किसी प्रकार की समस्या न हो,इसके दृष्टिगत आवश्यक प्रबंध किये जाने के निर्देश दिए गए है।इसके अतिरिक्त गौवंश हेतु शेड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। कीचड वाले स्थलों पर सफाई व जलजमाव वाले स्थलों सी.एण्ड.डी वेस्ट डालकर पटाव कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।गौशाला को आदर्श गौशाला के रूप मे विकसित किये जाने व आत्मनिर्भर बनाने हेतु निरंतर प्रयासरत है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता पुनीत ओझा,अवर अभियन्ता निर्माण,अमित जायसवाल सफाई एवं खाद्य निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
अमिताभ श्रीवास्तव