एसडीएम ने कई मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण, देखीं व्यवस्थायें

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसडीएम अमृतपुर व सीओ ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया तथा व्यवस्थायें आदि देखीं।
जानकारी के अनुसार सोमवार को एसडीएम अमृतपुर रविंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप सिंह तथा फतेहगढ़ कोतवाल हरिश्याम सिंह ने फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सरह, नगला दुर्गू, भरतपुर, सुंदरपुर समेत एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने व्यवस्थायें देखीं। साथ ही मातहतों को हिदायत दी कि हर मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था देख लें। बाद में कोई कमी नहीं मिलनी चाहिए। जो भी व्यवस्था न हो, उन्हें चुनाव से पूर्व दुरुस्त करा लें। बाद में कोई बहानेबाजी नहीं चलेगी। साथ ही संवेेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की भी सूची बनाने के निर्देश दिये। एसडीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लग गयी है। क्षेत्र में लगे पोस्टर, बैनर आदि सभी उतरवा लें। कोई भी पोस्टर, बैनर नजर नहीं आना चाहिए। आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन कराना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *