91 शिकायतों में 8 का मौके पर हुआ समाधान
कायमगंज, समृद्धि न्यूज। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसडीएम ने समस्यायें सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये।
जानकारी के अनुसार शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छपट्टी निवासी रजनीदेवी पत्नी शिवचरन ने सम्पूर्ण समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी रवेन्द्र कुमार को शिकायती पत्र देकर कहा है कि मेरे पड़ोसी राजकुमार पुत्र स्व0 सुन्दरलाल एव उनकी धर्म पत्नी दबंग प्रवृत्ति के है। जो मुझसे ईष्र्या मानते हैं। जिसके चलते आये दिन कुछ न कुछ समस्याएं उत्पन्न करते रहते है और धमकी देते हुए कहते हैं कि तुम्हारे पति को किसी न किसी झूठे केस मे फंसाकर नौकरी ले लेंगे। पूर्व मे भी इनके द्वारा इस प्रकार के कई प्रयास किये जा चुके है। अभी दिनॉक ०7.9.2024. को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए समाधान दिवस में मेरे विरुद्ध झूठी शिकायत की गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने मुझसे पूछताछ की थी। वहीं कम्पिल थाना क्षेत्र के गांव नगला भूड़ के ग्रामीणों ने विकास कार्य न होने की की शिकायत उपजिलाधिकारी से की। उन्होंने कहा कि प्राइमरी स्कूल के सामने काफी गड्डे है तथा गांव के रास्ते में भी काफी गड्डे हो गये हैं। उस वजह से बरसात के पानी से कीचड़ हो गया है। जिससे स्कूली बच्चों को भी आये दिन आने जाने मे काफी दिक्कत होती है। उपजिलाधिकारी रवेद्र सिंह ने एडीओ पंचायत हरिओम से इस सम्बन्ध में काफी नाराजगी जतायी।। एडीओ पंचायत ने सचिव कमल कुमार से फोनकर उपजिलाधिकारी से बात कर कार्य करवाने का आश्वासन दिया। शिकायत करने वालों में सुधीर यादव, रामकुमार, राजेश सिंह, वीरेन्द्र सिंह ,अनुपम यादव, रिंकू सिंह, रजनेश कुमार, प्रदीप यादव, आमोद, विमलेश, राघवेन्द्र सिंह, महावीर, नेकसे, रामदास, अतर सिंह, रामकुमार, अनार सिंह यादव, रामब्रज, अशोक कुमार, अमित कुमार, सोनू, प्रमोद, भूरत सिंह, राहुल, राजीव, वीरपाल समेत काफी ग्रामीण मौजूद रहे। विद्युत विभाग, राशनकार्ड, आवास, पेंशन, जमीन पर अबैध कब्ज़ा आदि मुख्य रूप से शिकायती पत्र आये। इस मौके पर उपजिलाधिकारी रवेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय विधायक डा0 सुरभि, अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य, नायब तहसीलदार सर्जन कुमार, मनीष वर्मा, कायमगंज चिकित्सा प्रभारी शोभित शाक्य, विद्युत उपखंड अधिकारी विवेक कुमार, शमसावाद एडीओ पंचायत आफाक हुसैन, जेई नलकूप विनोद कुमार, कायमगंज क्राइम इस्पेक्टर राजेश कुमार, कस्बा चौकी इन्चार्ज नागेन्द्र सिंह, कम्पिल थानाध्यक्ष विश्वनाथ आर्य, नवावगंज थानाध्यक्ष बलराज भाटी, कानूनगो जगदीश कुमार, आशीष वर्मा आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।