काम करने में अक्षम सात रोडवेज चालक विभिन्न पटलों से हटे

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विभिन्न बीमारियों से ग्रसित तथा काम करने में अक्षम नियमित सात चालकों को विभिन्न पटलों से हटा दिया गया है। इन्हें बसें चलाने के आदेश दिए गये। इसके बाद बस अड्डा का पूछताछ घर निजी गार्डों के हवाले रहा।
होली के त्यौहार पर एआरएम अरविंद कुमार मिश्र ने आंख, हृदय आदि रोगों से ग्रसित अक्षम की प्रक्रियाधीन नियमित सात चालकों को विभिन्न पटलों से हटा दिया है। सही जानकारी न दे पाने पर यात्रियों से नोकझोंक होती रही। आदेश के बाद एक भी चालक ड्यूटी पर नहीं आया। इससे दिक्कतों बढ़ गई हैं। अभी तक किसी को भी खाली पटलों पर तैनात नहीं किया गया है। रोडवेज डिपो में तैनात नियमित चालक आमोद कुमार, एसके शुक्ला, सुरजन गंगवार, उमेश कुमार व प्रदीप चतुर्वेदी अलग-अलग रोगों से ग्रसित हैं। इन चालकों की अक्षम होने की पत्रावली निगम स्तर पर विचाराधीन है। सीएमओ ने इन सभी को भारी काम करने में अक्षम माना है। इसी के चलते सेवानिवृत्त एआरएम आरसी यादव ने क्षेत्रीय प्रबंधक से दूरभाष वार्ता के क्रम में इन्हें अलग-अलग पटलों पर तैनात कर दिया था। आमोद कुमार कायमगंज बस अड्डा, श्रीकृष्ण शुक्ल पार्किंग व्यवस्था, सुरजन गंगवार और उमेश कुमार को पूछताछ तथा प्रदीप चतुर्वेदी को दुर्घटना पटल की जिम्मेदारी दी थी। चालक गणेश, जुबैर, सोमेद्र व भूदेव कार्यशाला में डग ड्यूटी कर रहे थे। एआरएम अरविंद कुमार मिश्र ने मंगलवार को आदेश जारी कर अलग.अलग पटल पर लगे पांच और डग ड्यूटी में से दो चालकों को रोड पर भेजने के आदेश जारी कर दिए। आदेश होने के बाद एक भी चालक ड्यूटी पर नहीं आया। बुधवार दिन में कुछ देर के लिए निजी गार्ड सीट पर जमे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *