एनसीसी कैडेट्स के यातायात पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
(अनूप चौरसिया)
कन्नौज, समृद्धि न्यूज़। यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस हर प्रयत्न कर नियमों का पालन कराने के प्रति जागरूकता अभियान चला रही है।
शहर के पीएसएम डिग्री कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स के साथ प्रभारी यातायात आफाक खां ने तिर्वा क्रासिंग से बस स्टैंड तक यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया।अभियान में यातायात प्रभारी द्वारा एनसीसी कैडेट्स छात्र एवं छात्राओं को गुलाब के फूल देकर वाहन चालकों को शर्मिंदा कराते हुए यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। एनसीसी कैडेट्स ने जागरुक करते हुए कहा कि आपको अपने परिवार के लिए जिंदा रहना बेहद जरूरी है। जिंदा रहने के लिए दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना जरूरी है। कैडेट्स ने चार पहिया एवं दो पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट एवं हेलमेट के बारे में फूल देकर जागरूक करते हुए शर्मिंदा किया गया। इस दौरान यातायात प्रभारी की पूरी टीम सड़क पर वाहन चालकों को रोक कर एनसीसी के कैडेट्स द्वारा जागरूक करवाती दिखाई पड़ी। कई वाहन चालकों ने शर्मिंदा होकर वादा किया कि हम भविष्य में हेलमेट या सीट बेल्ट जरुर लगाएंगे। यातायात प्रभारी ने दिव्यांग और बुजुर्ग माताजी की मदद करते हुए उनके गंतव्य को भेजा। कई दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरण किए।