मतदान सोमवार को
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चौथे चरण के चुनाव प्रचार का शोर शनिवार शाम थमते ही नेताओं ने अपनी गोटें बिछाने में लग गये, तो वहीं जिला प्रशासन ने भी 13 मई को होने वाले मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से होने वाले मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। चुनाव में जनपद के अलावा अन्य जनपदों से पुलिस बल, होमगार्ड्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल लगाया गया है। शनिवार को जिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने ब्रीफ कर चुनाव डियूटी में लगाये गये पुलिसकर्मी व अधिकारियों को विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना है। बूथ पर किसी भी व्यक्ति या परिचित से किसी प्रकार की कोई भी खाने पीने की सामग्री आदि सहयोग न लें, भले ही आपके मन में कोई विचार न हो, लेकिन ऐसे में उंगली उठ सकती है। इसलिए आप लोग मतदान प्रारम्भ होने से लेकर समापन तक इन बातों का विशेष ध्यान रखें। अगर किसी प्रकार से कोई भी व्यक्ति अशांति फैलने का प्रयास करे तो तुरंत कंट्रोल रुम को सूचित करें। जिलाधिकारी ने भी चुनाव से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देेशों का सभी लोगों को पालन करना है और सामने वाले से भी कराना है। मतदान प्रक्रिया किसी भी तरह से प्रभावित नहीं होने देनी है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ0 संजय सिंह आदि मौजूद रहे।