फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आर्यावर्त बैंक शाखा ताजपुर द्वारा बड़े बकायेदार पर कड़ी कार्यवाही करते हुए बकायादार अरविन्द सिंह पुत्र अच्छेलाल निवासी ग्राम महोई द्वारा टै्रक्टर लोन का बकाया रुपया ५.९४ लाख का कई नोटिस भेजने के बाद न जमा करने पर मंगलवार ११ जून को बैंक द्वारा टै्रक्टर को सीज का तहसील भेज दिया गया है। मौके पर बैंक की ओर से शाखा प्रबंधक नितिन सिंह, ऋण अधिकारी मनीष कुमार जायसवाल, शुभम जैन व तहसील की ओर से अमीन नवीन दीक्षित, सरोज दुबे, नारायन अवस्थी मौजूद रहे। अमीन नवीन दीक्षित ने बताया कि लोक धन का दुरुपयोग ससमय अदायगी न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने के प्रशासन ने निर्देश दिये है। वहीं आर्यावर्त बैंक शाखा शमशाबाद के बकायेदार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए खुशीराम पुत्र अंगद निवासी नगला देवीदास पहाड़पुर शमशाबाद पर बकाया रुपया ८ लाख था। कई नोटिस भेजने के बाद जमा न करने पर मंगलवार ११ जून को बैंक द्वारा टै्रक्टर को सीज कर तहसील भेज दिया गया है। मौके पर क्षेत्रीय कार्यालय से अधिकारी अभिनव, राकेश, शाखा प्रबंधक अंकित सिंह, नायाब तहसीलदार अनरव हुसैन, अमीन हरिश्चन्द्र, जगदीश शंकर तिवारी, रामपाल मौजूद रहे। नायाब तहसीलदार अनवर हुसैन ने बताया कि लोक धन का दुरुपयोग व ससमय अदायगी न करने पर अधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की गई है।