उन्नाव,समृद्धि न्यूज। कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर शाम ग्राम शेखपुर नरी के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने आगे चल रही पिकअप और मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं।जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक का अगला हिस्सा अचानक असंतुलित हो गया, जिससे वह सड़क की दूसरी दिशा में मुड़ गया और सामने चल रही पिकअप और बाइक को टक्कर मार दी। जिससे पिकअप पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार दूर जा गिरा। घटना को देख मौके पर पहुंचे राहगीरों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया । जिसमें रंजीत कुमार (निवासी सिंगरोसी) और रमेश (निवासी होशियार नगर) मो0 असगर की मौत हो गई ।
चार अन्य घायलों में मोहिनी और बाबूराम की हालत अभी भी गंभीर है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली सदर प्रभारी अवनीश सिंह मौके पर पहुंचे ।मौके पर पहुंचकर पुलिस ने हाईड्रा मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया। हाईवे पर जाम की स्थिति को नियंत्रित किया गया है।