जादूगर ने पर्यावरण, शिक्षा एवं जल जीवन का संदेश देकर किया जागरुक

हैरतअंगेज कारनामों ने सभी विद्यार्थियों व मौजूद लोगों का जीता दिल
मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में हुआ कार्यक्रम
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम हॉल में शनिवार को कॉलेज के स्टाफ के सहयोग से जादूगर के0एस0 गोगा के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य वीएस यादव रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। जादूगर ने जादू के हैरतअंगेज कारनामों से सभी का दिल जीत लिया। जादूगर ने पर्यावरण, शिक्षा एवं जल जीवन आदि महत्वपूर्ण संदेश देकर सामाजिक जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी समझाने का प्रयास किया। जादूगर ने टेबिल को हवा में उड़ाकर सभी को अचंभित कर दिया। इसके बाद विद्यार्थियों के मन में सोची हुई बातों को बताकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। कार्यक्रम के समापन के दौरान दर्शकों के दिल की धडक़नें उस समय रुक गयी, जब जादूगर ने लडक़ी के सिर में आग लगाकर हवा में उड़ाकर दिखाया। इस दौरान छात्रों ने भी जादूगर के साथ मैजिक सीखा। जादूगर ने मेजर एसडी सिंह पीजी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था एवं विद्यार्थियों के अनुशासन को देखकर चेयरमैन डॉ0 जितेंद्र सिंह यादव व डायरेक्टर डा0 अनीता रंजन, प्राचार्य डॉ0 अंजना दीक्षित एवं कॉलेज के स्टाफ की सरहाना की। उन्होंने कहा कि बाबू सिंह यादव दद्दू जी का योगदान जनपद के लिए बड़े गर्व का विषय है। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया। कार्यक्रम का संचालन स्वस्थ व्रत एवं योग विभाग के प्रवक्ता डॉ0 अरुण कुमार पांडेय ने किया। इस अवसर पर डा0 अंजना दीक्षित, डा0 नीतूश्री, डा0 सुनील कुमार गुप्ता, डा0 शीलू गुप्ता, डा0 रीता ङ्क्षसह, डा0 देवाशीष विश्वाल, डा0 शिवमओम दीक्षित, डा0 पंकज कुमार, डा0 संकल्प, डा0 अविधा सिंह, डा0 अरुन कुमार पाण्डेय, डा0 आनंद वाजपेयी, डा0 विकास बाबू, डा0 अंकिता शर्मा, डा0 मुकेश विश्वकर्मा, डा0 भारती पांचाल, डा0 अरीब, डा0 कीर्ति यादव, डा0 श्वेता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *