फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। रविवार को काश्तकार मशीनरी स्टोर प्रतिष्ठान पर भारत विकास परिषद की ओर से प्याऊ लगाया गया। शिव कुमार शाक्य ने बताया कि चिलचिलाती धूप में राहगीरों को अगर पानी मिल जाये तो इससे बड़ा कोई पुण्य काम नहीं है। ऐसे में भाविप पांचाल शाखा की ओर से प्याऊ लगाने का निर्णय लिया गया। शाखा के सदस्यों ने पहुंचकर भाग लिया। इसी तरह बूरावाली गली में भी शाखा की ओर से प्याऊ लगाया जायेगा। इस दौरान अध्यक्ष कन्हैया लाल जैन, सचिव देवेन्द्र नारायन सक्सेना ने पहुंचकर नि:शुल्क प्याऊ का शुभारम्भ किया। इस मौके पर शिव कुमार शाक्य, आलोक, आशीष, आरुष, अनुपम पुरवार, ममता सक्सेना, कन्हैया शुक्ला, अनिल सक्सेना, आर्थव गुप्ता, शिवम गुप्ता नन्हे आदि पदाधिकारियों ने राहगीरों को पानी पिलाया।