खाकी ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पुलिसकर्मियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध बनाने का संकल्प लिया। साथ ही उन्होंने जनमानस से भी कम से कम एक वृक्ष लगाकर उसे संरक्षित करने की अपील की।
गुरुवार को कोतवाली फतहेगढ़ के प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह तथा कर्नलगंज चौकी इंचार्ज नर सिंह द्वारा कर्नलगंज चौकी पर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों ने कहा कि आज प्रदूषित हो रहे पर्यावरण को बचाना होगा। साथ ही जल को भी बचाने का संकल्प लेना होगा। अनावश्यक रुप से जल को बर्बाद न करें। उन्होंने जनमानस से भी अपील की कि वह अपने जीवनकाल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगायें और उसकी अपने बच्चे की भांति परिवरिश करें, क्योंकि वृक्षों से हमें जीवनरुपी ऑक्सीजन मिलती है। ऑक्सीजन के बगैर हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आज अंधाधुंध पेड़ों का कटान हो रहा है। इसको रोकना होगा। आज हमारे देश में सबसे कम वृक्ष हैं। हालांकि सरकार वृक्षारोपण पर ध्यान दे रही है और लोगों को भी वृक्ष लगाने के लिए जागरुक कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *