विश्व पर्यावरण दिवस पर एनसीसी कैडेट्सों ने किया वृक्षारोपण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व पर्यावरण दिवस पर 12 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट्स ने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रोमिल शर्मा के निर्देशन में एमआईसी के प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट गिरिजा शंकर द्वारा सूबेदार मेजर हरकेश सिंह के साथ गंगातट स्थित रानी घाट पर वृक्षारोपण किया। 5 जून बुधवार को 12 यूपी बटालियन एनसीसी के द्वारा गंगा तट स्थित रानी घाट पर स्वच्छता अभियान चलाते हुए लगभग 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया तथा पर्यावरण सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। लेफ्टिनेंट की गिरिजा शंकर द्वारा पर्यावरण सुरक्षा संबंधी पर बताया गया कि वर्तमान में वृक्षों का कटान लगातार हो रहा है, वृक्षारोपण नहीं किया जा रहा है, अगर ऐसा चलता रहा तो हमें जागरुक होना होगा और वैश्विक समस्याओं का निराकरण करने के लिए सभी एकजुट होकर पर्यावरण सुरक्षा हेतु वृक्षारोपण करना चाहिए। आने वाले समय में जिस तरह से देखा जा रहा है लगातार तापमान बढ़ रहा है, जनजीवन परेशान है, इस समस्या से निपटने के लिए हम सभी को मिलकर वृक्षारोपण करना चाहिए, ताकि पर्यावरण सुरक्षित रह सकें। निहारिका पटेल ने सभी एनसीसी कैडेट्स से वृक्षों को लगाने तथा उनके संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर बटालियन के सूबेदार मेजर हरकेश सिंह, बीएचएम संजय सिंह, सूबेदार सुरेश सिंह, हवलदार सोनू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *