सांसद कोई भी बने, जिले में साल भर के अंदर महाराणा प्रताप मूर्ति लगवाये: करणी सेना

मूर्ति न लगी तो संगठन करेगा विरोध: मंथन ठाकुर
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। करणी सेना ने महाराणा प्रताप की 484वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया। बद्री विशाल कॉलेज में महाराणा प्रताप मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। संगठन ने एलान किया की चुनाव में सांसद किसी भी पार्टी का बने, लेकिन हर कीमत पर साल भर के अंदर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने का काम संगठन करेगा। कई वर्षों से नेताओं की तरफ से सिर्फ वादे ही किए जा रहे है। इसलिए चुनाव बाद बड़े स्तर पर आंदोलन करना पड़ा तो वह भी किया जाएगा।
शहर के कादरी गेट स्थित कार्यालय पर गुरुवार को राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह, राजपा अध्यक्ष मनोज सिंह गौर, विश्व क्षत्रीय परिषद अध्यक्ष विक्की ठाकुर, भाकियू भानु प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश सोमवंशी ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर और दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारभ किया। जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने कहा कि करणी सेना जिले में महाराणा प्रताप मूर्ति लगवाने के साथ कई मुद्दों पर काम करेगी। क्षत्रिय समाज के महापुरुषों के नाम पर द्वार, पांचाल घाट गंगा पर बने रहे घाटों का नाम समाज के महापुरुषों के नाम पर करवाने का काम किया जायेगा। फर्रुखाबाद का नाम बदलकर पांचाल नगर हो इसके लिए भी अभियान चलाया जाएगा। जिला महासचिव प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने जीवन संघर्ष का रास्ता अपनाया। संगठन संरक्षक कुलदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि युवाओं को पढ़ाई पर आवश्यक ध्यान देना चाहिए। नौकरी के साथ-साथ व्यापार कैसे करना है यह भी सीखना आवश्यक है। इस दौरान नरेन्द्र सोमवंशी, जानू ठाकुर, अर्पण राणा, रमन राठौर, कीर्तिवर्धन सिंह, शिवम सिंह, कुलदीप सोमवंशी, अतुल चौहान, प्रियम चौहान, सूरज चंदेल, रोहित चंदेल, मोहित सिंह राठौर, अभिषेक राठौर, प्रांजल ठाकुर, अमित प्रताप सिंह, अभिषेक सिंह गौर, ठा0 सूर्या सिंह, लकी ठाकुर, रवी ठाकुर, अवध ठाकुर, सुमित सिंह राठौर, सुमित सिंह, विशाल चौहान, अंकित राठौर, हर्षित परिहार, रामू परिहार, जीतेन्द्र सोमवंशी, गौरव राघव, प्रेम सिंह गहरवार, अभय चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *