लावारिस घूम रहे दो बच्चों को पुलिस ने आपरेशन मुस्कान के तहत परिजनों को सौंपा

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीआरवी पुलिस ने कड़ी धूप में लावारिश घूम रहे दो बच्चों को थाने ले आयी। जहां पुलिस ने दोनों बच्चों के अभिभावकों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया। परिजनों ने पुलिस के इस कार्य की सराहना की।
गुरुवार को पीआरवी 2651 पर नियुक्त आरक्षी अनुज कुमार, विमल यादव व आ0चा0 सुरजीत सिंह अपनी ड्यूटी पर थे। बरेली-इटावा हाईवे पर कड़ी धूप में दो बच्चे उम्र 3 व 5 वर्ष जो कि लावारिस स्थित में जा रहे थे। जिन्हे पुलिस कर्मियों ने रोंक लिया और उन्हें थाने ले गयी और बच्चों को शीतल जल पिलवाया। पूछताछ में दोनों बच्चे कुछ भी बता नहीं पा रहे थे। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पीआरवी कर्मियों ने परिजनों की जानकारी कर थाना बुलाकर बच्चों को उनके सुपुर्द किया गया। पीआरवी कर्मियों द्वारा किये गये सराहनीय कार्य की आम जनमानस द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *