फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। शुक्रवार को राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की २९९वीं जयंती धूमधाम से मनायी गई। पाल समाज के द्वारा मुराहस कन्हैया स्थित प्रभात ढाबा से सेन््रल जेल आरटीओ आफिस कार्यालय तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का आयोजन जयदेव पाल एवं राहुल पाल द्वारा किया गया। शोभायात्रा में पाल समाज के वृद्ध नेता गयासिंह पाल ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। शोभायात्रा के मुख्य संयोजक आलोक पाल, सोनू पाल, अतिन पाल, सुबोध पाल, रजनेश पाल, मोनू पाल, विवेक पाल, अभिषेक पाल, योगेश पाल, बृजेश पाल, अनिल पाल, रितिक पाल, अजय पाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे। साथ में युवाओं का उत्साह बढ़ाने पहुंचे ग्राम प्रधान विमल यादव ने अपने साथियों के साथ बढ़-चढक़र भाग लिया और राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।