फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विकास खण्ड राजेपुर के ग्राम पंचायत अलीगढ़ में आंगनवाड़ी सहायिका राजबेटी यादव को गंगोत्री पशु आहार कम्पनी की तरफ से हीरो हॉण्डा स्पेलेंडर बाइक लकी ड्रा के अन्तर्गत डीलर अजय यादव द्वारा प्रदान की गई। कार्यक्रम में कम्पनी के प्रतिनिधियों द्वारा बाइक भेंट करते हुए शुभकामनायें दी गई। इस दौरान प्रधान युसूफ खान, प्रधानाध्यापक संतोष गुप्ता, सुनीता, सविता, नुरूलसबा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कम्पनी द्वारा भेजे गये पशु चिकित्सक एवं विशेषज्ञों ने पालकों को विभिन्न लाभदायक जानकारियां दी। राजबेटी यादव ने गत माह गंगोत्री पशु आहार की बोरी क्रय की थी। उसी में कूपन निकला था। जिसके तहत लकी ड्रा हुआ और उन्हें उपहार में बाइक निकली। जिसे डीलर द्वारा प्रदान की गई।