पर्यावरण दिवस पर आरपी इंटर कालेज में हुआ वृक्षारोपण

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विश्व पर्यावरण दिवस पर आरपी इंटर कॉलेज के छात्राओं एवं 12 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स द्वारा कॉलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अश्वनी कुमार वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए छात्राओं को वृक्षारोपण के फायदे बताएं। उन्होंने प्रत्येक छात्राओं से कहा सभी को अपने घरों पर एक-एक फलदार पौधा जरूर लगाना चाहिए। यह पौधा हमें छाया देता है और खाने के लिए फल भी देता है और भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देता है। कॉलेज के प्रधानाचार्य कैप्टन बलविंदर सिंह ने कहा कि पौधों से हमको भरपूर ऑक्सीजन मिलती है। पौधे हमारे फेफड़ों का कार्य करते हैं पौधों से ऑक्सीजन और कार्बन डाइऑक्साइड का संतुलन बना रहता है। पौधे हमारे जीवन में बहुत आवश्यक है, जिस प्रकार से एक छोटे बच्चों की हम लोग देखभाल करते हैं उसी प्रकार से हमको एक पौधे की भी देखभाल करनी है। वृक्ष बड़ा होकर हमको भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन देता है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित रखना हमारा प्रथम दायित्व है। वृक्ष अगर पृथ्वी पर हैं तो जल की कमी नहीं रहेगी। संपूर्ण मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहेगी। पर्यावरण प्रदूषित होने पर ओजोन लेयर कमजोर हो रही है। जिसके कारण प्रतिदिन सूर्य का ताप बढ़ रहा है। सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणों का भी आम जनमानस पर बहुत प्रभाव पड़ता है। जिससे आम जनमानस में बहुत बड़ी हानि होती है। एनसीसी कैडेट्सों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर सुधीर कुमार, देवेश राजपूत, नगमा अंसारी, सनी बाथम, हंसराम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *