आप ने नीट परीक्षा को लेकर राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। आम आदमी पार्टी ने नीट परीक्षा को लेकर राष्ट्रपति सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया गया कि दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्यवाही की जाये और दोबारा परीक्षा कराने की मांग की गई है।
बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहें नौजवानों को सरकार ने एक और झटका दे दिया। एक ओर जहां संवेदनहीन केंद्र सरकार में भर्तियों का टोटा हैं। वहीं दूसरी ओर पेपर लीक करवाने में कहीं न कहीं सरकार के लोग भी जिम्मेदार है। नौजवानों का भविष्य इस सरकार में नहीं दिख रहा है। आप जिलाध्यक्ष नीरज प्रताप सिंह ने कहा कि परीक्षा का परिणाम १४ जून को आना था। चुनाव को देखते हुए ४ जून को ही परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे कहीं न कहीं गुनाह को छिपाने के लिए परिणाम घोषित कराया गया। जिस पर ६७ बच्चों को पूरे ७२० अंक दिये गये। एक ही कोचिंग के कई बच्चों को ७२० अंक दिये जाना व कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो कि असम्भव हैं क्योंकि एक प्रश्न छो? देने या गलत करने पर 04 या 05 नंबर कम होने चाहिएए तो 718 और 719 नंबर कैसे दिये जा सकतें हैं। इससे प्रतीत होता हैं कि नीट के परीक्षा में गंभीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया हैं। दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही की जाये। जिससे अभ्यार्थियों के साथ न्याय हो सके। इस अवसर पर अवनीश सिंह तोमर, जगतपाल सिंह, जितेंद्र दीक्षित, जितेंद्र सिंह, मोहम्मद शकील, ठा0 यशभान सिंह, विकास राठौड़, रोहित यादव, साहब सिंह, कृष्णपाल सिंह, प्रताप सिंह यादव, पवन यादव, रोहित पाल, अंकित शाक्य, कमलेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *