बलात्कारियों व हत्यारों पर प्रशासन करे सख्त कार्यवाही: नीरज प्रताप शाक्य

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। जनपद की गंभीर समस्याओं एवं घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष इं0 नीरज प्रताप शाक्य  ने सातनपुर मण्डी रोड स्थित कार्यालय पर वार्ता में कहा कि जनपद में बलात्कार, हत्या जैसी गंभीर दुर्दांत घटनायें हो रही है। उन्होंने प्रशासन से आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। जनपद में लगातार बलात्कार, हत्या लूट की घटनाएं बढ़ रही है। पिछले 2 महीने में एक दर्जन से ज्यादा बलात्कार और हत्या की घटनाएं हुई है। जिसमें से प्रमुख रूप से मोहम्मदाबाद गेस्ट हाउस के पास 9 वर्ष की बच्ची के साथ बलात्कार, रमन्ना गुलजारबाग में एक 15 वर्षीय बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार, अस्पताल में फांसी लगाकर हत्या, चांदपुर में शर्राफा व्यापारी द्वारा बच्ची के साथ दुष्कर्म तथा वृद्ध महिला की हत्या, कायमगंज के कुबेरपुर में दो शोहदों के घर में घुसने के बाद मारपीट के बाद बच्चियों के चोटे आई है और शहोदे सैफई में भर्ती है, भगवतीपुर की घटना और 2014 में हुई बदायूं की घटना एक जैसी लगती है। महिलायें सुरक्षित रहे इसके लिए आम आदमी प्रभारी सांसद संजय सिंह ऐसी घटनाओं पर नजर रखे हुए है। बलात्कारियों व हत्यारों को सलाखों के पीछे होना चाहिए। जबकि ऐसा नहीं हो रहा है। बाबा का बुलडोजर ऐसे में कहा गया है। इस अवसर पर जिला महासचिव अवनीश सिंह तोमर, जिला उपाध्यक्ष जगतपाल शाक्य, किसान प्रकोष्ठ महासचिव जगदीश यादव,जगदीश सिंह यादव, उपाध्यक्ष जर्मन यादव, महावीर सिंह, अशोक कुमार शर्मा, अंकित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *