बीजेपी के मुकेश राजपूत ने तीसरी बार कब्जा रखा बरकरार

सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को 2678  मातों से किया पराजित
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भले ही जिले में तीसरी बार कमल खिला, लेकिन साइकिल की भी रफ्तार किसी भी चक्र में कम दिखायी नहीं दी। अगर पिछले चुनाव के जीते हुए प्रत्याशी के आंकड़े देखे जायें तो मतगणना होने से पहले और मतगणना तक जहां भाजपा प्रत्याशी अबकी बार यूपी में 80 हमारी और 400  पार और फर्रुखाबाद में 3 लाख पार, लेकिन मतदान प्रतिशत की जब जानकारी हुई और मतदाता खुलकर बोलने लगा तो समर्थक भी कहने लगे कि अबकी बार 50  हजार से पार, लेकिन सबके वादे हवा-हवाई हो गये।
भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत ने 2678 मतों से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को पराजित कर लगातार तीसरी बार लोकसभा सीट पर कब्जा बरकरार रखा। 2019 के चुनाव में 2२1७०२ मतों से अपने निकट प्रतिद्वंदी बसपा प्रत्याशी मनोज अग्रवाल को पराजित कर जीत हासिल की थी। इस बार के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को कुल 4,87,963 मत मिले। वही उनके प्रतिद्वंद्वी सपा प्रत्याशी डॉ0 नवल किशोर शाक्य को 4, 85,285 कुल मत मिले। इस तरह से भाजपा ने २६७८ वोटों से जीत हासिल की। वहीं बसपा पार्टी प्रत्याशी क्रांति पांडे को कुल 45390 मत मिले। जीत की घोषणा निर्वाचन अधिकारी द्वारा करते ही समर्थक जय श्रीराम के नारे लगाने लगे और माला पहनाकर सांसद को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *