फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। विधानसभा अमृतपुर के विकास खण्ड राजेपुर के अन्तर्गत ग्राम मुजहा में भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी संगठन का होली मिलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि कानपुर मण्डल अध्यक्ष राजेश यादव, जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने किसान यूनियन के लोगों को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। समाजवादी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के देव सिंह यादव ने क्षेत्र के लोगों के साथ पहुंचकर होली मिलन समारोह में भाग लिया। देव सिंह यादव ने सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य को जिताने की अपील की। किसानों ने भी आम सहमति से समर्थन देते हुए पार्टी को मजबूत करने का ऐलान किया। देव सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी ही पार्टी है जो समस्याओं का समाधान करती है। देश में युवाओं व किसानों, बेरोजगारों की आवाज उठाने व उनके लिए लड़ाई लड़ रही है। सभी किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने समर्थन करते हुए सपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की। इस मौके पर राजेश यादव, अवधेश कुमार, प्रमोद यादव, अनिल चौहान, राजेन्द्र सिंह, मोरपाल सिंह, रामवीर शाक्य, उदयवीर सिंह, नरवीर सिंह, ओमकार सिंह, गोविन्द, आजाद सिंह, शिववीर सिंह, विक्की सिंह आदि लोग मौजूद रहे।