भाजपा में बढ़ा भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी:श्यामलाल पाल

वोट जिहाद ही नहीं इस सरकार में संविधान बचाओ जिहाद, अधिकार जिहाद, बेरोजगार जिहाद, सब जिहाद है
केजरीवाल के चुनाव प्रचार करने से होगा बहुत बड़ा फायदा
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार और बेरोजगारी चरम सीमा पर है, जनता अब समझ चुकी है और उसने पूरी तरह परिवर्तन करने का मन बना लिया है। भाजपा का 400 पार का सपना कभी उनका पूरा होने वाला नहीं है। यह बात समाजवादी पार्टी के नवागंतुक प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने कही।
प्रदेश अध्यक्ष बनने पर वह पहली बार फर्रुखाबाद आये श्यामलाल पाल का पार्टी के साथ-साथ समाज के लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। वार्ता के दौरान बोले कि इस सरकार में भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार, बेरोजगारी और महंगाई चरम सीमा पर है। गठबंधन दल कांगे्रस के वरिष्ठ नेता के बयान पर वह बोले कि वोट जिहाद नहीं इस सरकार में संविधान बचाओ जिहाद, अधिकार बचाओ जिहाद, सुरक्षा पाओ जिहाद, रोजी रोटी पाओ जिहाद, सब कुछ जिहाद है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा समाजवादी पार्टी में हमारा समाज सुरक्षित है और सबसे अधिक सम्मान भी इसी पार्टी में है। सपा सर्व समाज की पार्टी है। इस बार जनता ने पूरा मन परिवर्तन करने का बना लिया है। पूरब से लेकर पश्चिम तक इनका सफाया हो जायेगा। यह सपना देख रहे हंै 400 पार का वह कभी पूरा होने वाला नहीं। इंडिया गठबंधन की ही जीत होगी।
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद से सपा प्रत्याशी नवल किशोर शाक्य भारी मतों से जीतेगें। उन्होंने केजरीवाल की रिहाई पर कहा कि सरकार पर नहीं न्याय पालिका पर पूरा भरोसा था। उनके बाहर आने और चुनाव प्रचार करने से चुनाव पर बहुत बड़ा असर पड़ेेगा। पार्टी के वरिष्ठ नेता जहां उचित समझेगें उन्हें बुलाया जायेगा। जहां-जहां बीजेपी की सरकार है कितना भी बड़ा भ्रष्टाचार हुआ, न तो किसी का इस्तीफा लिया गया और न ही गिरफ्तारी हुई। मैनपुरी आदि जनपदों में मतदान के दौरान धांधली जैसी खबरें सामने आने पर वह बोले जब कोई हारता है तो वह बौखला जाता है और खिसियाकर फिर यह सब करने लगता है। मुख्य निर्वाचन आयोग से शिकायत की, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि निर्वाचन आयोग पूरी तरह सत्ताधारियों के दबाव में काम कर रहा है, लेकिन अब इनकी विदाई का समय नजदीक है। इस दौरान जिलाध्यक्ष, सपा प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य, मीडिया प्रभारी विवेक यादव, छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष, बृजेश पाल, डा0 सुभाष पाल आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *