बीजेपी से आगे चल रहीं हेमा मालिनी और कंगना

लोकसभा चुनाव के रुझानों में एनडीए को झटका लगा है और चार सौ पार का नारा देने वाला एनडीए 300 पार के लिए तरस गया है। अभी तक के रुझानों से स्पष्ट है कि देश में गठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा को उत्तर प्रदेश और बंगाल जैसे राज्यों में काफी नुकसान झेलना पड़ा, साथ ही महाराष्ट्र में भी विपक्षी गठबंधन का प्रदर्शन शानदार रहा है। हालांकि भाजपा को ओडिशा, तेलंगाना जैसे राज्यों में फायदा हुआ है, लेकिन ये फायदा नुकसान की भरपाई करने के लिए नाकाफी साबित हुआ।

  • गोरखपुर से भाजपा के रवि किशन आगे
  • मंडी से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री कंगना रणौत आगे
  • बिहार की काराकाट सीट से भोजपुरी कलाकार और निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह पीछे
  • मेरठ से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेता अरुण गोविल आगे
  • उत्तर पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी आगे
  • आसनसोल से टीएमसी प्रत्याशी और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा आगे
  • गुडगांव से कांग्रेस प्रत्याशी और अभिनेता राज बब्बर पीछे
  • मथुरा से भाजपा प्रत्याशी और अभिनेत्री हेमा मालिनी आगे
  • हुगली सीट से भाजपा प्रत्याशी और टॉलीवुड अभिनेत्री लॉकेट चटर्जी पीछे
  • अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी पीछे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *