सिरोली वाले जितेन्द्र यादव पर गिरी गाज

पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के चलते हुई कार्यवाही
विधानसभा चुनाव में भी हो चुकी है कार्यवाही
कुछ ही दिन पहले मिला था पद
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते जितेंद्र यादव सिरौली वाले पर गाज गिर गयी। वह कहावत है कि सिर मुंडाते पड़ गये ओले, कुछ ही दिन पहले मिला था पद। समाजवादी युवजनसभा के राष्ट्रीय सचिव पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद फ़हद ने लिखित पत्र जारी कर पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासनहीनता के चलते युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव कुछ दिन पूर्व बनाए गए जितेंद्र यादव सिरौली वाले जिन्हें तत्काल प्रभाव से पद से निष्कासित कर दिया है। जितेन्द्र यादव सिरौली वाले इससे पूर्व भी विधानसभा चुनाव में पदमुक्त किये गये थे। लगातार दूसरी बार उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप है। देखना है कि जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल यादव राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा की गई कार्यवाही के बाद अब ऐसे कितने लोगों को चिन्हित करेंगे। जिन्होंने अनुशासनहीनता की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं की माने तो एक भाजपा नेता से उनकी काफी नजदीकिया लोकसभा चुनाव के दौरान बनी रही और यह पहला मौका नहीं है पहले भी इस तरह की शिकायतें पार्टी के नेताओं के पास पहुंचायी गई थी। तब भी कार्यवाही हुई थी और उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में दोबारा अनुशासनहीनता व भितरघात नहीं करेंगे। वहीं छात्रसभा के पूर्व जिलाध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव ने सपा जिलाध्यक्ष से मांग की है कि और भी लोग पार्टी में रहकर विरोधी गतिविधियों में लिप्त है उन्हें भी चिन्हित कर कार्यवाही करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *