पत्नी प्रियंका के साथ कायमगंज में डाला वोट
अलीगंज के एक बूथ पर दबंग नहीं डालने दे रहे है वोट
सोता बहादुरपुर में मुस्लिम महिला मतदाताओं को रोके जाने की शिकायत
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदाताओं का रुझान देखकर यह तय है कि जनता परिवर्तन करने जा रही है। युवाओं के भविष्य और संविधान को सुरक्षित रखने के लिए अधिक से अधिक मतदान करने की मतदाताओं से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने की। इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डा0 नवल किशोर शाक्य ने अपनी पत्नी प्रियंका शाक्य के साथ ब्लाक कायमगंज बूथ संख्या ११८ पर पहुंचकर मतदान किया। बाहर आने पर उन्होंने कहा कि सम्मानित मतदाताओं को मैं बहुत-बहुत प्रणाम करता हूं। मतदान में वह बढ़-चढक़र भाग ले रहे है। मतदाताओं का उत्साह देखकर यह तय है कि संविधान की रक्षा, युवाओं के भविष्य को सुरक्षित, फर्रुखाबाद के सम्पूर्ण विकास के लिए परिवर्तन करने जा रहे है। उन्होंने अपील की कि सपा प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह साइकिल पर अधिक से अधिक वोट देकर गरीब, मजदूर, किसान के बेटे को फर्रुखाबाद की सेवा करने लायक बना दे। उन्होंने कहा कि कई जगह मतदान विलंब से हुआ। ईवीएम के काम न करने के चलते। उन्होंने बताया कि पांचाल घाट स्थित सोता बहादुरपुर मतदान केंद्र से शिकायत आ रही है कि जो वहां कर्मचारी लगे है वह मुस्लिम महिलाओं का वोट न पड़ पाये और कम पड़े, उसमें अडंगा लगा रहे है। मैं प्रशासन से अपील करता हूं कि शिकायत का तुरन्त समाधान कराये। वहीं उन्होंने बतााया कि फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र की अलीगंज विधानसभा में भी मतदान को प्रभावित कुछ दबंग प्रभावशाली लोग कर रहे है। छपरापुर, लारनपुर कटारा में स्वर्ण जाति के लोग पिछले व दलित लोगों को वोट नहीं डालने दे रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य व भारत निर्वाचन आयोग मेरी इन शिकायतों का तुरन्त संज्ञान लेकर इस पर कार्यवाही कराये। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का रुझान देखकर यह तय है कि इंडिया गठबंधन प्रत्याशी की ही जीत होगी। वह बोले मतदाताओं के रुझान से यह तय हो गया कि इंठिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।