कार्यकर्ता पूरे दिन लगाते रहे हार जीत का गुणाभाग
मतदाताओं से लिया आशीर्वाद, टूर्नामेंट का किया उद्घाटन
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मतदान सम्पन्न हो जाने के बाद जहां प्रशासन ने राहत की सांस ली, वहीं प्रत्याशियों ने भी दो माह की व्यस्तता के बाद आज परिवार के साथ बैठकर एक दूसरे का हालचाल जाना। वहीं सपा प्रत्याशी ने अलीगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया, तो वहीं रास्ते में रुक-रुककर बुुजुर्गों से डॉ0 नबल किशोर ने आशीर्वाद लिया, तो वहीं मतदाताओं से मिले अपार समर्थन के लिए उनका आभार जताया और रात दिन कंधे से कंधा मिलाकर चुनाव में लगे रहे समर्थकों व कार्यकर्ताओं से उनका हालचाल जाना और उनकी हौसलाआफजाई की।
लोकसभा चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद आज प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली और पूरा दिन अपने परिजनों के साथ हंसी खुशी के माहौल में बिताया। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव की दो महीने तक चली धमाचौकड़ी में प्रत्याशी इतने व्यस्त रहे कि उन्हें इतना भी मौका नहीं मिला वह दो पल सुकून से अपने परिवारीजनों के साथ बिता सकें। बीते दिन चुनाव सम्पन्न हो जाने के बाद प्रत्याशियों ने अपनी थकान उतारी और परिजन पत्नी प्रियंका शाक्य, पुत्र लक्ष्य तथा माता पिता के साथ पूरा दिन हंसी खुशी से बिताया। सपा प्रत्याशी के साथ उनकी पत्नी प्रियंका शाक्य भी बराबर कंधे से कंधा मिलाकर साथ रहीं। उन्होंने भी अपने पति डॉ0 नबल किशोर के चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी और महिलाओं को अपनी तरफ आकर्षित किया। वहीं शाम को सपा प्रत्याशी अलीगंज में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों ने भी पूरा समय अपने परिजनों संग बिताया। वहीं कार्यकर्ता कार्यालयों में बैठकर चुनाव गणित लगाने में मशगूल रहे।