ईवीएम की निगरानी के लिए सपा ने फ्रंटल संगठनों की तीन जून तक लगायी ड्यूटी

जिलाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्ष के साथ एक-एक प्रभारी को किया गया अधिकृत
सातनपुर मण्डी में चार जून को होनी है मतगणना
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। लोकसभा चुनाव में मतगणना में किसी प्रकार की कोई चूक न हो इसके लिए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चन्द्रपाल सिंह यादव ने 16 मई से 3 जून तक फ्रंटल संगठनों जिलाध्यक्ष व विधानसभा अध्यक्षों की दिन वार ईवीएम की रखवाली के लिए ड्यूटी लगा दी है। जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फर्रुखाबाद ४०वीं लोकसभा की चारों विधानसभाओं की ईवीएम सातनपुर मण्डी के स्टोर रुम में सीलबंद रखी है। इन सभी की निगरानी के लिए प्रतिदिन एक फ्रंटल संगठन व प्रभारी की नियुक्ति की है। समस्त फ्रंटल संगठनों को निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित दिनांक पर अपनी समस्त कमेटी के सदस्यों के साथ सातनपुर मंडी में ईवीएम की निगरानी हेतु उपस्थित रहेगें और मीडिया प्रभारी के व्हाट्सएप नम्बर पर अपनी उपस्थिति की फोटो भेजेगें। जिलाध्यक्ष द्वारा लगायी गई ड्यूटी के क्रम में 16 मई दिन बुधवार को युवजनसभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव ईवीएम की रखवाली करेंगे। 17  मई को जिलाध्यक्ष मजदूर सभा आशीष शर्मा व जिला उपाध्यक्ष शशांक सक्सेना, 18 मई को लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनुराग यादव व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद चांद खां, 19 मई को जिलाध्यक्ष बाबा साहब वाहिनी अमन सूर्यवंशी व जिला उपाध्यक्ष नागेन्द्र शाक्य, 20 मई को जिलाध्यक्ष छात्रसभा हर्ष गंगवार व जिला उपाध्यक्ष रमेश कठेरिया, 21 मई को पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष अरविन्द कश्यप व जिला उपाध्यक्ष सुभाष चन्द्र शाक्य एडवोकेट, 22 मई को यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष इजहार खां व जिला उपाध्यक्ष मुन्ना यादव, 23 मई को जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ केके यादव व जिला उपाध्यक्ष मसरुर खान, 24 मई को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष देव सिंह व जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह गौर, 25 मई को जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा साजिद अली खान व जिला उपाध्यक्ष सौरभ कटियार, 26 मई को युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवम यादव व जिला उपाध्यक्ष डा0 नवरंग सिंह यादव, 27 मई को शिक्षक सभा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव व जिला उपाध्यक्ष सुमित शाक्य, 28 मई को अधिवक्ता सभा के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह एडवोकेट व जिला उपाध्यक्ष सिराजुल आफाक मुन्ना, 29 मई को जिलाध्यक्ष व्यापार सभा रोमित सक्सेना व जिला उपाध्यक्ष बृजेश पाल, 30 मई को जिलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ अमित कठेरिया व जिला कोषाध्यक्ष रामू गुप्ता, 31 मई को भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र यादव व जिला महासचिव जहान सिंह लोधी, 1 जून को विधानसभा अध्यक्ष सदर चन्द्रेश राजपूत व जिला महासचिव इलियास मंसूरी, 2 जून को विधानसभा अध्यक्ष कायमगंज सोमेन्द्र यादव व जिला मीडिया प्रभारी विवेक यादव और 3 जून को विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर भोला यादव व जिला उपाध्यक्ष पुष्पेन्द्र यादव को ईवीएम की निगरानी की के लिए लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *