पूरे दिन सपा नेता इलियास मंसूरी थाने में रहे नजरबंद

परिणाम आने के बाद छोड़ा गया
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। बीते दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव इलियास मंसूरी को थाना मऊदरवाजा पुलिस ने घर से उठाकर पूरे दिन थाने में बंद रखा। सुबह 10:30 बजे इलियास मंसूरी मतगणना स्थल के रवाना होने वाले थे, तभी किसी की शिकायत पर इलियास मंसूरी को घर से पकडक़र थाने में नजरबंद किया गया। वह बीबीगंज स्थित एक रिश्तेदार के मकान पर रुके थे। पुलिस ने सूचना मिलने के तुरन्त बाद उन्हें हिरासत में लेते हुए थाना मऊदरवाजा में पूरे दिन नजरबंद रखा। परिणाम आने के बाद उन्हे तुरन्त छोड़ दिया गया। पुलिस ने बताया कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यवाही की गई। इलिायस मंसूरी को अगर पुलिस हिरासत में न लेती तो वह भीड़ इक_ा कर व्यवधान डाल सकते थे। जिसके चलते पुलिस ने उन्हे हिरासत में लिया था। इससे पूर्व इलियास मंसूरी कार से घूमते दिखायी पड़े थे। पुलिस को भनक लगते ही आखिरकार उन्हे गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में लिया गया। बीबीगंज स्थित एक रिश्तेदार के यहां से दविश देकर उन्हे उठाया गया। इलियास मंसूरी ने बताया कि राजनैतिक द्वेष भावना के चलते पुलिस ने कार्यवाही की है और हमें घर से उठाकर पूरे दिन थाने में बैठाये रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *