फर्जी वोटर को पकडऩे पर समर्थकों ने किया पथराव, पुलिस ने चलायी गोली

आरोपी शिक्षक अपने भाई का वोट डालने का कर रहा था प्रयास
एक नहीं दो बार पुलिस पर हुआ पथराव, रायफल छीनने का भी प्रयास
मतदान केंद्र छावनी में तब्दील
शमशाबाद में बूथ के बाहर भीड़ को टोंकने पर पुलिस पर पथराव
क्लस्टर मोबाइल में लगी गाड़ी का टूटा शीशा
कम्पिल/शमशाबाद, समृद्धि न्यूज। फर्जी वोटिंग का प्रयास कर रहे सहायक अध्यापक को हिरासत में लेने से समर्थकों ने बूथ पर पथराव कर दिया। बचाव में सुरक्षा कर्मियों को गोली चलानी पड़ी। इससे भगदड़ मच गयी और मतदान प्रभावित हुआ। यही नहीं ईवीएम को ले जाने के दौरान भी पकड़े गये अध्यापकों के समर्थकों ने फिर से हमला बोल दिया। पुलिस को पीछे हटना पड़ा। सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल बुलाया गया।
जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव सूरजपुर चमरौआ निवासी प्राइमरी में शिक्षक के पद पर तैनात प्रदीप सिंह पुत्र कृपाल सिंह अपने चचेरे भाई अभय सिंह जो की मध्यप्रदेश में शिक्षा विभाग में कार्यरत है। उसका फर्जी मत डालने मतदान केंद्र पर पहुंचा। मतदान अभिकर्ता के विरोध करने पर ड्यूटी पर तैनान कांस्टेबिल राघवेंद्र कुमार ने प्रदीप को हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने बूथ को घेर लिया और मतदान केंद्र पर पथराव कर दिया। जिससे मतदान केंद्र पर अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही सीओ सत्येंद्र कुमार, एसडीएम यदुवंश कुमार अतिरिक फोर्स लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया। जिसके बाद मतदान पुन: प्रारम्भ कराया गया।
हमारे संवाददाता के अनुसार विधानसभा कायमगंज के कम्पिल के ग्राम भागीपुर उमराह के मजरा सूरजपुर पट्टी मदारी के बूथ संख्या ७१ पर चांदपुर कक्ष में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत प्रदीप अपना वोट डालने के बाद इसी बूथ पर अपने चचेरे भाई अभय सिंह का वोट डालने गया, तभी टोंके जाने पर सुरक्षाकर्मी ने पकड़ कर बिठा लिया। यह बात समर्थक व स्थानीय लोगों को लगी, तो उसे छुड़ाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाया और पथराव शुरु कर दिया। जिससे भगदड़ गच गयी। मतदान केंद्र पर लगी पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। तब जाकर पथराव करने वाले लोग पीछे हटे। मामला यहीं पर शांत नहीं हुआ, मतदान समाप्ती के बाद जब पोलिंग पार्टी ईवीएम को लेकर निकल रही थी, फिर से एक बार प्रदीप के समर्थकों ने छुड़ाने के लिए हमला बोल दिया और पथराव शुरु कर दिया। पुलिस को पीछे हटना पड़ा। सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंच गये। बताया जा रहा है कि एक सुरक्षा कर्मी की रायफल भी छीनने का प्रयास किया गया। पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गये युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कर्मियों को बाहर लाकर वाहनों में बिठाकर ले जाया गया।
वहीं शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम बलीपुर भगवंत में शाम के समय अराजकतत्वों द्वारा मतदान की प्रक्रिया बाधित करने का प्रयास किया। तमाम युवा और ग्रामीण मतदान का समय पूरा होने के बाद बूथ संख्या 218 के बाहर भीड़ लगाए खड़े थे। जिस पर किसी सिपाही ने ग्रामीणों को भीड़ खत्म कर जाने को कह दिया और भीड़ खत्म करने की बात कही। जिसको लेकर सिपाहियों और ग्रामीणों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते ग्रामीणों द्वारा पत्थर फेंके जाने लगे। पत्थरबाजी में क्लस्टर मोबाइल में लगी एक बोलेरो गाड़ी नम्बर यूपी 76एए/0068 का पीछे का शीशा टूट गया। जिसकी जानकारी सिपाहियों ने थाना पुलिस को दी। इसके बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। फोर्स देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गयी। समाचार लिखे जाने तक जांच और कार्यवाही का सिलसिला जारी था। इन दोनों घटनाओं के संदर्भ में जब उच्चाधिकारी से बात संवाददाता ने करनी चाही तो उनकी ओर से कोई जबाव नहीं दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *