भारत की धरती राम-कृष्ण की धरती है जिहाद की धरती नहीं है-योगी

दिव्यांगों के हक पर डांका डालने वाले अब वोट जिहाद की बात कर रहे
जिले को एक्सप्रेस-वे से जोडऩे की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है
कमालगंज, समृद्धि न्यूज। भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद का नाम लिए बिना ही कहा की पूर्व में जिन लोगों को मौका मिला उन्होंने दिव्यांगों के हक पर भी डांका डाला। वहीं लोग अब वोट जिहाद की बात कर रहे हैं।
कस्बे के रामलीला मैदान में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 2022 में भी वह यहाँ आये थे तब उन्होंने गंगा पर पुल निर्माण की घोषणा की थी। अब गंगा पर पुल का निर्माण तेजी से चल रहा है। अयोध्या में रामलला का मन्दिर निर्माण हुआ। वहीं अपराधियों का खात्मा भी हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व में जिन लोगों को मौका मिला था उन्होंने गरीबों के साथ ही दिव्यांगों के हक पर भी डांका डाला और अब वहीं वोट जिहाद की बात कर रहें हैं। उन्होंने कहा की भारत की धरती राम-कृष्ण की धरती है जिहाद की धरती नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2014 से पहले का भारत आप सभी ने देखा था। 2014 का भारत दुनिया के भीतर अपना विश्वास खो चुका था। सभी जगह अराजकता थी। आतंकबाद नकारात्मकता से देश ग्रसित था। युवा पलायन कर रहा था। किसान आत्महत्या कर रहा था। भ्रष्टाचार चरम पर था। यह जितनी प्रकार की अराजकता थी यह वह लोग करते थे जिन्हें भारत के लोकतंत्र पर भरोसा नहीं था। इन लोगों को भारत की प्रगति अच्छी नहीं लगती थी। 2014 के बाद के भारत का दुनिया में सम्मान है। हम नये रूप में देखे जा रहे हैं। देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि आज कहीं पटाखा तेज आवाज में फूटता है तो पाकिस्तान अपनी सफाई देता है कहता है कि मेरा इसमें कोई हाथ नहीं है। पाक जानता है कि नया भारत छेड़ता नहंी है और छेड़ दिया तो छोड़ता नहीं है। वहीं मुख्यमंत्री ने ने कहा कि गंगा पर पुल निर्माण कमालगंज में चल रहा है। अब फर्रुखाबादी गन्ना चूसने वाली कहावत नहीं सुनेंगे। जिले को एक्सप्रेस-वे से जोडऩे की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया गया है। भाजपा प्रत्याशी ने मुख्यमंत्री को राम दरबार की प्रतिमा भेंट की। इस दौरान प्रत्याशी मुकेश राजपूत समेत जनपद के बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री की जनसभा में मतदान बहिष्कार का बैनर लेकर पहुंचे ग्रामीण

कमालगंज। मुख्यमंत्री की चुनावी जनसभा में विकास खंड शमसाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत रसूलपुर के ग्रामीण विद्युतीकरण न होने पर मतदान का बहिष्कार का बैनर लेकर पहुंच गये। हालांकि पुलिसकर्मियों ने काफी रोकने का प्रयास किया, लेकिन सैकड़ों ग्रामीणों के आगे पुलिस की एक नहीं चली। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि जब तक हमारे गांव में बिजली नहीं पहुंचेगी, तब तक वह मतदान का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि जनप्रतिनिधि उन्हें वर्षों से आश्वासन की घुट्टी पिलाते चले आ रहे हैं, लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। इस मौके पर सुधाकर सिंह, विपिन कुमार, वीरेश कुमार, किशनचंद्र, सर्वेश, आदेश, धीरेंद्र सिंह, कौशल कुमार, सुनील कुमार, सुखदेव सिंह सहित दर्जनों ग्रामवासी मौजूद रहे।

कई लोग पहुंचे अपनी-अपनी शिकायत लेकर

कमालगंज। भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में आयोजित मुख्यमंत्री की जनसभा में कई लोग अपनी-अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। थाना कांपिल निवासी महिला ने शिकायती दिखाया। कमालगंज निवासी धर्मेंद्र ने शिकायती पत्र दिखाया। वहीं एक युवक ने  कहा कि उन पर भाजपा को वोट देने का दबाव बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आने से पहले कुर्सी पर बैठने के लेकर युवाओं में विवाद भी देखने को मिला। जिसे तत्कालीन थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह ने जाकर शांत किया।

मुख्यमंत्री की फिसली जुबान, 13 की जगह 7 मई को मतदान करने की कर गये अपील

फर्रुखाबाद। भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए आये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को सम्बोधित करने के दौरान चौथे चरण की बजाय तीसरे चरण की तारीख पर अधिक से अधिक मतदान कर मुकेश राजपूत को जिताने की अपील कर डाली। भाषण देते समय उनकी जुबान फिसल गयी। न उन्होंने ध्यान दिया और न ही किसी नेता ने उन्हें याद दिलाया कि फर्रुखाबाद में चौथे चरण यानी 13 मई को होने वाले मतदान के लिए आप जनसभा को सम्बोधित कर रहे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री कमालगंज स्थित रामलीला के मैदान में जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होंने पहले मतदान और जलपान की बात कहकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जनता को प्रेरित किया। बोले कि आप सब लोग तीसरे चरण 7  मई को सबसे पहला काम मतदान करना होगा, उसके बाद जलपान फिर और कोई काम करें। जबकि बताते चले कि फर्रुखाबाद चौथे चरण यानी 13 मई को होने वाले मतदान के लिए भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *