राम का विरोध करने वालों को आनी चाहिए शर्म:योगी आदित्यनाथ

(लल्लन कश्यप)
संकिसा। फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र के अलीगंज में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज इतनी बड़ी संख्या में आप लोग आए हैं यह लोकतंत्र के प्रतीक आस्था को व्यक्त करता ही है। लेकिन देश के अंदर जो आज चल रहा है जो वर्तमान में पूरा चुनाव राम भक्तों व राम द्रोहियो के बीच बडकर रह गया है। जो कहते हैं कि हम भारत की सुरक्षा के लिए भारत के सम्मान के लिए गांव गरीब नौजवान महिलाओं के कल्याण के लिए गरीब कल्याण के लिए कार्य करेंगे। दूसरी तरफ राम द्रोही है कहते हैं कि हमारी राम में आस्था नहीं है राम मंदिर बेकार बन गया जब इनको सत्ता में आने का अवसर प्राप्त होता है तब हर जगह डकैती डालने में बड़े माहिर होते हैं।और और इसीलिए राम द्रोही बातों से नहीं मानते हैं इसलिए हमने एक नया अविष्कार किया है वह आविष्कार आपके सामने खड़ा है ऐसे लोग घबराते बहुत हैं और उनकी घबराहट इस हद तक हो जाती है कि यह लोग अपने गले में तख्ती लटकाकर चलते हैं की बस एक बार जान बक्स दो अब सोचो जो लोग सत्ता में आने पर किसानों,व्यापारियों,नौजवानों और बेटियों के जीवन से खिलवाड़ करते थे। उनकी सुरक्षा के लिए खतरे बने हुए थे। आज उनकी हालत देखते होगें।जो पहले गरीबों की जमीनों पर कब्जा करते थे। व्यापारियों से रंगदारी वसूलते थे।

आज जब उनके गले में तख्ती देखकर के जान की भीख मांगते देखते होंगे आपको खुशी होती होगी यह सुरक्षा की गारंटी भाजपा ही दे सकती है कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का गठबंधन सुरक्षा पर सेंध लगाने वाला गठबंधन है हर व्यक्ति की जब से डकैती डालने वाला गठबंधन है देश के अंदर आतंकवाद और नक्सलवाद को भड़काने वाला गठबंधन है गठबंधन राम मंदिर का विरोध करने वाला गठबंधन है प्रोफेसर रामगोपाल को राम मंदिर कैसे अच्छा लग पाएगा क्योंकि यह लोग आतंकवादियों को जेल से छुड़ाते हैं अपनी सपा सरकार के समय जिन आतंकवादियों ने अयोध्या में राम जन्म भूमि पर हमला किया था जिन आतंकवादियों ने संकट मोचन मंदिर पर हमला किया था जिन आतंकवादियों ने लखनऊ अयोध्या वाराणसी की कचहरियों पर हमला किया था जिन आतंकवादियों ने रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हमला किया था यह सभी हमले समाजवादी पार्टी की सरकार 2004 से लेकर 2007 की सरकार के समय हुए थे जब यही सरकार फिर से 2012 में आती है तो तत्कालीन मुख्यमंत्री ने सबसे पहले आदेश किया तो सबसे पहले आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने के लिए आदेश किया था उनको प्रदेश की सुरक्षा की चिंता नहीं थी देश के सम्मान की चिंता नहीं कि नौजवानों के भविष्य की चिंता नहीं थी बेटी और व्यापारियों की चिंता नहीं थी उनको तो आतंकवादियों की चिंता थी आतंकवादी देश की सुरक्षा पर सेंध लगाने वाले लोगों को देश के अंदर शासन करने का अधिकार होना चाहिए सत्ता में आने का अधिकार होना चाहिए क्या भारत के अंदर जो राम का विरोध करें राम मंदिर का विरोध करें उन्हें वोट देने वाले को पाप लगेगा लेकिन कोई व्यक्ति उन्हें वोट देता है तो इस लोक को तो अपना खराब कर ही रहा है वह परलोक को भी खराब कर देगा इसीलिए कल चुनाव के तीन के जो सैफई परिवार चुनाव लड़ रहा है तीन सीटों के परिणाम तो कल ही आ गए थे तीनों सीटों पर हारेंगे 13 को कन्नौज का नंबर आने वाला है 25 को आजमगढ़ का नंबर आएगा यह सब जगह कमल खिलेगा क्योंकि लोगों को विकास और सुरक्षा पर विश्वास हुआ अब तो मैं मान सकता हूं कि एटा में किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा नहीं होता होगा गरीब व ग्राम पंचायत की जमीन पर अब कोई ईंट भट्ट नहीं खोल सकता है आब तो आपको विश्वास हो गया होगा यह जो परिवर्तन हुआ है यह यूपी में सपा पार्टी की सरकार के समय आपने देखा होगा कर्फ्यू लगता था दंगे होते थे आज यूपी में दंगा नहीं है कर्फ्यू समाप्त हो गया है आपने देखा होगा जो समाजवादी और कांग्रेस के लोग कावड़ यात्रा को रोकते थे हमने कावड़ यात्रा को धूमधाम से चलाने की अनुमति दे दी है और यह भी कह दिया है की कावड़ यात्रा चलेगी ही नहीं बल्कि कावड़ यात्रा पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा होना चाहिए आज इस हेलीकॉप्टर से मैं यहां आया हूं जो कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा करता है आज विरासत भी है और विकास भी है अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो सोरौं धाम का जीर्णोद्धार हो संकिसा में किया जाने वाला विकास हो काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण महा बिंदु वासिनी शुभ तीर्थ नेमिस्तीर्थ का विकास यह विकास कार्य विरासत को सम्मान देने वाला कार्य है।
राम का विरोध करने वाले लोगों को शर्म आनी चाहिए इनको पूछना चाहिए भगवान राम का समय है राम राज्य का समय है और यहां पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी वोट जिहाद की बात करते हैं अब सोचो भारत सरियत और जिहाद से चलेगा भारत सरियत व जिहाद से नहीं चलेगा भारत डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान से चलेगा।उनके समय में गरीब भूखों मरते थेआज देश के लोग फ्री में राशन प्राप्त कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी के समय गरीबों के लिए जितना पैसा आता था जितने महाभारत परिवार में रिश्ते हैं कोई काका है भतीजा है मामा है यह रिश्ते सारा पैसा हड़प जाते थे।यह रिश्ते चुनाव भी लड़ रहे हैं।नौजवानों की नौकरियां हड़प जाते थे।नौजवानों की नौकरी में सेंध लगाने वाले लोगों को जेल जाना होगा। नौजवानों की नौकरी में सेंध लगाने वाले की संपत्ति को वापस लेकर गरीबों को बांटने का हमारी सरकार कार्य करेगी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने एटा अलीगंज होते हुए फर्रुखाबाद जाने वाले रोड को फोरलेन फोर लेन रोड करने की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *