पान मसाला दुकानदारों की पीड़ा को लेकर व्यापारियों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। उद्योग व्यापार मंडल मिश्रा गुट के सभी घटकों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में दर्शाया कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा द्वारा एक ही दुकान से पान मसाला और तंबाकू की एक साथ बिक्री पर रोक संबंधी अधिसूचना का हवाला देते हुए बताया गया कि यह आदेश पूर्ण रूप से अव्यवहारिक है। क्योंकि पान मसाला और तंबाकू का व्यवसाय हर गली, नुक्कड़, चौक और चौराहों पर होता है। जिसे कि ज्यादातर गरीब वर्ग के व्यापारी अपने परिजनों का भरण पोषण करते हैं। पान मसाला और तंबाकू एक साथ बेचने वाले दुकानदारों को अब फूड लाइसेंस लेना पड़ेगा। इसके लिए कई बार उनको सरकारी विभाग के चक्कर लगाने पड़ेंगे। इससे अफसरशाही को ही मात्र बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय पुलिस भी दुकानदारों को परेशान कर सकती है। क्योंकि इन छोटे-छोटे दुकानदारों के द्वारा यह लाइसेंस बनवाना बहुत मुश्किल होगा। व्यापार मण्डल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पान मसाला और तंबाकू की बिक्री पर या तो पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, अन्यथा इस नियम को संज्ञान में लेते हुए इसका निरस्तीकरण किया जाये। ज्ञापन देने के दौरान जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा बॉबी, प्रमोद गुप्ता, मुकेश गुप्ता, राजू गौतम, सर्वेश अग्रवाल, अर्चना द्विवेदी, अशोक कनौजिया, रविकांत गुप्ता, अंकित कटियार, अरविंद कुमार गुप्ता उर्फ राजू गुप्ता, प्रबल महेश्वरी, संदेश अग्रवाल, आकाश गुप्ता, पंकज गुप्ता, अंकुर गुप्ता, संजय गुप्ता, राजा राम सक्सेना, प्रफुल्ल कुमार गुप्ता, नदीम खान, गौरव रस्तोगी, मोहित कुमार यादव, शिवम अग्निहोत्री, गोविंद कश्यप, संदीप सक्सेना, शुभम राजपूत, विनय शुक्ला, विपिन दीक्षित, संजय रस्तोगी, सुनील गांधी, मोहम्मद यूनुस अंसारी, अजय मल्होत्रा, राहुल बंसल, सुभाष बंसल, शैलेश अवस्थी, राम मोहन राठौर आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *