स्वस्थ्य व्यवहार अपनाओ-संचारी रोगों को हराओ: दर्शना शुक्ला

संचारी रोग के अन्तर्गत प्रतियोगितायें हुई सम्पन्न
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। मदन मोहन कनोडिया बालिका इंटर कालेज में विशेष संचारी रोग नियतंत्रण अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। संचारी रोग प्रभारी दर्शना शुक्ला ने रोगों से बचाव, रोकथाम उपाय से संबंधित पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, लघु नाटिका, गीत, कविता, वातावरण शुद्ध करने वाले पौधा रोपण आदि प्रतियोगितायें सम्पन्न हुई। प्रार्थना सभा में बदलते मौसम में स्वस्थ्य रहने के उपाय साझा किये गये। कार्यक्रम के विशेष अतिथि डा0 नवनीत गुप्ता ने हेल्थ जागरुकता अभियान के अन्तर्गत हीट स्ट्रोक, बुखार, विभिन्न संक्रमण से बचाव की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन दर्शना शुक्ला ने किया। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य कुसुमलता, समीक्षा अग्निहोत्री, इन्द्रा राठौर, मंजू सिंह, अंजली, दर्शना आर्या, पारुल जैन, पूनम शुक्ला, सुनीता पाण्डेय, नमिता, स्वाती, स्मृति, अर्चना देवी, जया सिंह, शिखा, मनीषा, राधा दीक्षित, अर्चना कपूर, ममता शुक्ला, जया अवस्थी, लिपिक आदि लोग मौजूद रहे। छात्रा कीर्ति, नीतू, नब्या, कृतिका, अर्चना, अंशिका शुक्ला, श्रद्धा मिश्रा, वैष्णवी, आयुषी आदि ने प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *