फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका इंटर कालेज फतेहगढ़ में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाली 24 छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र पाल सिंह ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि बेटी शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया है। डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह ने मेधावी छात्राओं को आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। इंटर विज्ञान वर्ग में टापर अमायरा खान, कला वर्ग में शाम्भवी शुक्ला एवं इंटरटे्रड वर्ग में टापर आयसा वानो रही। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अनामिका शर्मा टॉपर को सम्मानित किया गया। समाजिक विज्ञान शिक्षिका शैलजा मौर्या, गणित शिक्षिका ज्योति, विज्ञान शिक्षिका अर्चना गुप्ता, गुलशन जहां ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। संचालन सरिता त्रिवेदी ने किया। हाईस्कूल में सम्मानित होने वाली छात्रायें अराधना, सुहानी दुबे, नंदनी यादव, इंटर में रमा वर्मा, शालिनी बाथम, आकृति, इच्छा शर्मा रही। कामिनी, मनकसिफ फातिमा, तूवा, मानसी, रिया, स्तुति, आयशा वानो रही। प्रवक्ता सर्वेश शाक्य, निर्मला सिंह, नीलम कश्यप, शिल्पी, रिचा तिवारी, गरिमा पाण्डेय आदि शिक्षिकायें मौजूद रही।