फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। कन्या उच्चा प्राथमिक विद्यालय याकूतगंज नगला पजाबा में मतदान के प्रति जागरुकता हेतु बच्चों को मतदान कर्मी पीओ-1 अजीत, पीओ-2 रश्मि, पीओ-3 जाहन्वी सभी कक्षा के छात्र-छात्राओं को बताया गया कि चुनाव मैदान में 9 प्रत्याशी है। जिनमें मुख्य प्रत्याशी कक्षा 3 से सुनैना, राधिका एवं उत्कर्ष तथा कक्षा 7 से अनामिका, कुनाल, हर्ष तथा कक्षा 8 से अर्ची, शाहिली एवं आयुष रहे। कुल वोटर छात्र-छात्रा 308 थे। जिनमें 76 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान शांति पूर्वक हुआ। मतदान प्रक्रिया में सहयोगी शिक्षक में प्रधानाध्यापक सलमा बेगम, निकहत सुल्ताना, साधना सिंह, रागिनी भारद्वाज, अंजुल श्रीवास्तव, अंशु किरन, वंदना, मीनू एवं अमित पाठक मौजूद रहे। चुनाव प्रक्रिया में विशेष सहयोग अमित पाठक एवं जितेन्द्र सिंह राठौर का रहा।