प्रशिक्षार्थियों को वितरित किये गये एनटीसी प्रमाण पत्र
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ठंडी में दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत ने दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारम्भ किया। सांसद मुकेश राजपूत द्वारा दो वर्षीय व्यवसाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सत्र 2022-24 के प्रशिक्षार्थियों पारुल कुमारी, अमन कुमार, अनीता देवी, निधि देवी, मुस्कान दुबे, सत्यम आदि को एनटीसी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा विभिन्न टे्रडों की जानकारी दी और छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि जो बच्चे पढक़र डिप्लोमा प्राप्त करते है उन्हे रोजगार के अवसर आसानी से मिलते है। सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी। प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने सांसद मुकेश राजपूत का बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर कार्यदेशक सुनील कुमार, इकलाख सिद्दीकी, चन्द्रमोहन सिंह रावत, प्रमोद कुमार, रंजीत कुमार सुमन मौजूद रहे। अमृतपुर, कायमगंज के परीक्षार्थी भी मौजूद रहे। संचालन कार्यदेशक अजय कुमार ने किया।
आईटीआई स्कूल में दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
