सीपीआई के छात्रों ने अच्छे अंक प्राप्त कर किया विद्यालय का नाम रोशन

फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। सीबीएसई बोर्ड द्वारा कक्षा 10 एवम 12 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा परिणाम आते ही सीपीआई के छात्र अपने उत्कृष्ट परिणाम को देखकर उत्साह में झूम उठे और फोन करके अपने गुरुजनों की प्रशंसा करने लगे। जहां एक ओर लोकसभा चुनाव को लेकर जनपद में मतदान चल रहा था। वहीं दूसरी ओर सीबीएसई बोर्ड का परिणाम आने से छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गयी। कक्षा १२ में ९० प्रतिशत से ऊपर अंक पाने वाले छात्रों में आदित्य द्विवेदी 96 प्रतिशत, निष्ठा शुक्ला 94.6 प्रतिशत, मेधा मिश्रा 94.4 प्रतिशत, यशी दीक्षित 94.2 प्रतिशत, निशू राजपूत 93.8 प्रतिशत, आशुतोष पटेल 93.2 प्रतिशत, एहतिश्म अहमद 92.6 प्रतिशत, तन्मय यादव 92.4 प्रतिशत, अभिमन कटियार 92.4 प्रतिशत, पावनी मेहरोत्रा 91 प्रतिशत, राशि सिंह ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय की निदेशिका डा0 मिथलेश अग्रवाल ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम आने पर शिक्षकों के अलावा छात्र-छात्राओं को बधाई दी और कहा कि सभी के निरंतर सहयोग का नतीजा है। उपनिदेशिका अंजू राजे ने कहा कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। प्रधानाचार्य संजय कुमार विष्ट ने बताया कि निश्चित रूप से यह छात्र एक न एक दिन विद्यालय, अपने देश और अपने माता पिता का नाम विश्व पटल पर रोशन करेंगे। प्रधानाचार्य ने छात्रों को मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अतुल श्रीवास्तव, नवीन शाक्य, देवानंद राजपूत, नरेश सिंह, विनय सिंह, पूरन श्रीवास्तव, शिवा सिंह, लक्ष्मी यादव आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *