जनपद के बेटे ने अमेजन कम्पनी हैदराबाद में एसडीईवन पोस्ट पर पहुंचकर किया नाम रोशन

होनहार बिरबान के होत चिकने पात…………………….
 पिता को बेटे पर गर्व
फर्रुखाबाद, समृद्धि न्यूज। होनहार बिरबान के होत चिकने पात। जो पौधा आगे चलकर बड़ा वृक्ष होने वाला होता है, छोटा होने पर भी उसके पत्तों में कुछ-न-कुछ चिकनाई होती है, इसी को बोलते हैं कि होनहार बिरबान के होत चिकने पात। यह पंक्तियां समीर आनंद पर सटीक बैठती है। ब्लूवेल स्कूल में पढ़े बचपन से ही मेधावी समीर आनंद इन दिनों हैदराबाद में साफ्टवेयर इंजीनियर (एसडीईवन) पोस्ट पर तैनात है। पिछले एक वर्ष से उन्होंने कड़ी मेहनत कर यहां तक पहुंचकर अपने परिवार व अपने जनपद का नाम रोशन किया है।
न्यू इंदिरा नगर कालोनी राजन नगला भोलेपुर निवासी समीर आनन्द अपने को सौभाग्यशाली मानते है कि उनके शिक्षक पिता संतोष कुमार व मां शिक्षिका शोभा कुमारी के घर जन्म लेकर उन्होंने जनपद स्तर पर एक पहचान बनायी है। २३ वर्षीय समीर आनन्द ने अपनी इंटरमीडिएट तक पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग को चुना और ट्रिपल आईटी बड़ौदरा कॉलेज गुजरात से साफ्टवेयर इंजीनियर की डिग्री प्राप्त कर अमेजन कम्पनी में कुछ ही महीनों के अंतराल में ५५ लाख का साल भर के लिए पैकेज मिला है। उन्होंने युवा छात्र-छात्राओं से अपील की है कि आप अपना मार्ग चुने सफलता निश्चित मिलेगी। हर क्षेत्र में कार्य है। वस मेहनत करने की जरुरत है। कैरियर बनाने के लिए इंजीनियरिंग अच्छी लाइन है। समीर आनन्द के पिता संतोष कुमार ने बताया कि मैं छोटे से गांव उखरा विकास खण्ड मोहम्मदाबाद का निवासी हूं। मंै किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदन गनेशपुर में प्रधानाचार्य हूं। मेरी पत्नी शोभा कुमारी कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय पंतौजा कमालगंज में इंचार्ज प्रधानाध्यापक है। मैंने अपने बच्चों की परवरिश पर पूरा ध्यान दिया। आज उन्होंने मेरा नाम रोशन करके दिखा दिया है। मुझे अपने बेटे पर गर्व है। ऐसे ही सभी बच्चे अपने परिवार का नाम रोशन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *